लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं लेकिन हमेशा सब कुछ इंसान के हाथ में नहीं होता है। कुछ चीजें ऊपर वाले की मर्जी के बिना नहीं हो पाती है और इसी वजह से तरह-तरह की मन्नतें लेकर लोग भगवान का दरवाजा खटखटाते हैं। कोई किसी गंभीर बीमारी से छुटकारा पाने के लिए, कोई पारिवारिक समस्याओं से बचने के लिए तो कोई मनचाहे साथी से ब्याह करने की इच्छा को लेकर भगवान के मंदिर जाते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं।

आज आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां इश्क़ का बुखार उतारा जाता है। हम बात कर रहे हैं यूपी के सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर की। यहां लोग सिर से आशिकी का भूत उतारने आते हैं।
सुनने में भले ही ये अजीबोगरीब लगे, लेकिन ये सच है।इस शहर की स्थापना सन् 1340 में हुई थी। ये शहर नाम सहारनपुर मुस्लिम संत शाह हरन चिश्ती के नाम पर रखा गया। ये मंदिर बेहट रोड पर स्थित है।

मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को एक विशेष पूजा होती है, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ‘प्यार में पागल’ हुए युवकों और उनके परिजनों को कुछ उपाय बताते हैं।
मान्यता है कि पुजारी के बताए उपाय से आशिकों के सिर से प्यार का भूत उतर जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सहारनपुर में यह मंदिर आठ साल पहले राजस्थान के बालाजी की तर्ज पर तैयार हुआ है।
इस मंदिर की विशेषता है कि इसमें युवक और युवतियां ही आ सकती हैं लेकिन उनके माता-पिता को भी साथ आने की अनुमति है। इसी वजह से इस मंदिर में नए युवक युवतियां जाने से कतराते है। क्योंकि उन्हें डर रहता है कि यहां मंदिर के दर्शन के बाद जोड़े अलग हो जाएंगे।

हालांकि लोगों में इस मंदिर के प्रति इतनी आस्था है कि अपने आप खिंचे चले आते है। बता दे कि प्यार का भूत उतारने के अलावा यहां अन्य समस्याओं का भी निदान होता है। मंदिर की ये खासियत लोगों के बीच चर्चा एक विषय बना हुआ है।