लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए, वहीं कुछ लोग इसी का फायदा उठाकर आगे निकल गए। आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने आइडिया से लाखों कमा रहे है। दरअसल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के नौवाड़ा गांव के रहने वाले दान सिंह दिल्ली मेट्रो में काम कर रहे थे, इस दौरान लॉकडाउन लगा फिर उनकी जॉब चली गयी। दान सिंह ने जॉब के लिए कई जगह कोशिश की लेकिन कई काम नहीं हो पाया।

ऐसे में दान सिंह को सोचने का मौका मिल गया और कमाल कर दिखाया। उन्होंने अपने ही गांव में पहाड़ी घास से हर्बल चाय बनाने का काम शुरू किया। जल्द ही उनकी प्रोडक्ट की मांग बढ़ने लगी।
इससे वो हर महीना एक लाख रुपये कमा रहे है। दरअसल बिजनेस के बारे में पूछने पर दान सिंह ने कहा कि ” उत्तराखंड में पलायन बहुत बड़ी समस्या है। ज्यादातर युवा बड़े शहरों में काम के लिए चले जाते हैं, जिससे अब गाँव में बहुत कम युवा ही बच गए हैं।

उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली था तो इनके लिए कुछ करने की सोचता था लेकिन कुछ समझ नहीं पा रहा था कि क्या करूं?” दान सिंह ने बताया कि “1-2 एक्सपेरिमेंट करने के बाद मेरी चाय सही तरह से बनने लगी।

उसके बाद मैंने इसकी जानकारी अपने दोस्तों को भी दी।” साथ-साथ अपने फ़ेसबुक और सोशल मीडिया पर भी अपने काम को शेयर करने लगा और लोगों को इस बात की जानकारी देने लगा और कुछ ही दिनों के अंदर अमेजन जैसी बड़ी कंपनी से हमारी डील फिक्स हो गई।

अब तो दान सिंह ने 500 किलो चाय बेचने का टारगेट बना रखा है। उन्होंने बहुत ही अच्छे काम करने का फ़ैसला लिया। हालांकि इस महामारी समय लोग काढ़ा का इस्तेमाल खूब कर रहे थे ऐसे में दान सिंह का ये हर्बल चाय और भी अच्छे से चल गया, जो कि बिल्कुल की प्राकृतिक है। काढ़ा के इस्तेमाल के लिए इससे बेहतर चाय कुछ भी नहीं हो सकती थी। अगर दान सिंह की नौकरी नहीं जाती तो वो इस काम को कभी पूरा नहीं कर पाते।