सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर वायरल होती रहती है इसी बीच एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर भी इन दिनों सुर्खियों में है। तस्वीर में राजस्थानी वेशभूषा में एक महिला नवजात को गोद में लिए बैठी है। फोटो के साथ ही कैप्शन लिखा है ‘आईएएस मोनिका यादव गांव लिसाड़िया श्रीमाधोपुर की लाडली।

सादगी भरा चित्र पहली बार किसी आईएएस का। जय हिंद जय भारत।’ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है। यूजर्स इन्हें बच्चे के जन्म पर बधाइयां भी दे रहे हैं।
यह युवा अधिकारी है सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के लिसाड़िया गांव निवासी मोनिका यादव। भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2017 में 403वीं रैंक पाने वाली मोनिका का चयन आईएएस अधीनस्थ सेवा के लिये हुआ। मोनिका ने मार्च 2020 में बेटी को जन्म दिया।

भारतीय रेल यातायात सेवा के लिये सलेक्ट हुई मोनिका फिलहाल मातृत्व लीव पर हैं। मोनिका ने बचपन से ही अफसर बनने का सपना देखा था। इसके पीछे वजह थी पिता का भी अधिकारी होना। मोनिका के पिता हरफूल सिंह यादव वरिष्ठ आरएएस अधिकारी हैं।
अपने सपने को साकार करने के लिए मोनिका यादव ने जमकर मेहनत की और अपना मुकाम पाया। वहीं मोनिका की शादी भी आईएएस अधिकारी सुशील यादव के साथ हुई, जो इन दिनों उदयपुर संभाग के राजसमंद में उपखंड अधिकारी पद पर नियुक्त हैं।

आईएएस सुशील बताते हैं कि यह तस्वीर उस समय की हैं जब मोनिका ने बेटी को जन्म दिया। मोनिका को सामाजिक परम्परा से बेहद लगाव हैं। वह सामाजिक परम्पराओं के प्रचार-प्रसार के साथ अच्छी परम्पराओं से लोगों को जोड़ने के लिए काम करती आई है। पोस्ट में मोनिका की सादगी की भी प्रशंसा की जा रही है।