रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की अपने ससुर धीरूभाई अंबानी से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। यहां तक कि उनकी धीरूभाई अंबानी से राजनीति, समाज, मार्केट से लेकर जिंदगी के तमाम पहलुओं पर खुलकर बातचीत होती थी। यही नहीं हर दिन सुबह धीरूभाई अंबानी नीता से शेयर मार्केट, रिलायंस, इंटरनेशनल अफेयर्स आदि पर सवाल पूछते थे।

एक टॉक शो के दौरान नीता अंबानी ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि, ‘पापा (धीरूभाई अंबानी) एक कठिन टास्क मास्टर थे। वह हर दिन आधे घंटे मुझसे देश-दुनिया के तमाम मुद्दों से लेकर शेयर मार्केट, पॉलिटिक्स, वर्ल्ड अफेयर्स और हमारी कंपनी रिलायंस से संबंधित कई कठिन सवाल किया करते थे, जिनका मैं ज्यादातर सही जवाब नहीं दे पाती थी।’

बातचीत को जारी रखते हुए नीता अंबानी ने आगे कहा कि ‘यह वह समय था, जब हम परिपक्व हो रहे थे और पापा हमें राज परख रहे थे कि हम कितना सीख चुके हैं। उनका सिखाया हुआ आज भी हमारे जेहन में ताजा है।
आपको बता दे कि हालांकि सवाल इतने कठिन होते थे कि नीता सवालो के जवाब नहीं दे पाती थी। नीता कहती थी कि वो अपनी इज्जत बनाने के लिए दिन रात पढ़ती थी मगर फिर भी वह जवाब नहीं दे पाती थी।

वह यह तक मुकेश अंबानी से भी फोन पर बात कर मदद लेती थी और मुकेश उन्हें संभावित प्रश्नों के बारे में बताते थे। मगर फिर भी नीता सवालों से उलझन में पड़ जाती थी और जवाब नहीं दे पाती थी।
दरअसल नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी की पहली पसंद थी। नीता को उन्होंने नवरात्रि के अवसर क्लासिकल डांस करते हुए कॉलेज के एक समारोह में देखा था। धीरूभाई को नीता का डांस बहुत अच्छा लगा और नीता भी उन्हें काफी पसंद आईं। उसी वक्त उन्होंने नीता को अपनी बहू बनाने का ठान ली थी।