26.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023
More

    Latest Posts

    इस वजह से माधुरी दिक्सित ने बना ली थी अनिल कपूर से दूरी, 21 साल तक साथ नही किया काम

    माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर 90 के दशक हिट जोड़ी मानी जाती थी।’तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘बेटा’ जैसी फिल्में करने के बरसों बाद दोनों एक बार फिर पिछले साल फिल्म ‘टोटल धमाल’ में साथ नजर आए। क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी टाइम आया जब माधुरी ने अनिल के साथ फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

    आपको बता दे कि अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो आज भी यंग एक्टर्स को मात देते हैं। उनके लुक और स्टाइल पर लाखों फैंस फिदा हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके इसी अंदाज पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी दिल दे बैठी थीं।

    कहा जाता है कि माधुरी और अनिल में कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बेहद बढ़ गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अनिल और माधुरी के अफेयर के चर्चे भी उस वक्त खूब हुआ करते थे।

    हालांकि अनिल उस दौरान शादीशुदा थे। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता को दोनों के अफेयर की भनक लगी और वो सेट पर आ पहुंची। 1996 में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित राजकुमार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

    उस दिन सेट पर सुनीता पहली बार आई थीं। माधुरी ने देखा कि अनिल कपूर अपनी पत्नी औऱ बच्चों के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने सेट पर वो नजारा देख ये तय कर लिया कि वो कोई ऐसा काम नहीं करेंगी जिससे उनके हंसते खेलते परिवार पर कोई आंच आए।

    बता दे उसी दिन माधुरी ने ये फैसला भी कर लिया की अब वो कभी भी अनिल कपूर के साथ कोई भी फिल्म नहीं करेंगी और जब एक साथ फिल्मे नहीं करेंगी तब इनके और अनिल कपूर के बीच अफेयर की अफवाहे उड़नी भी बंद हो जाएँगी।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.