हम इंसानों को कभी-कभी जानवर भी एक अच्छी सीख दे जाते हैं और ये भी जाहिर कर देते हैं कि इंसानों से ज्यादा ममता और दया का भाव जानवरों में होता है। जहां एक इंसान दूसरे इंसान को खुश नहीं दे सकता वहीं एक जानवर एक दूसरी प्रजाति के जानवर के लिए सब कुछ कर गुजरता है। घटना दक्षिण भारत की है यहाँ पर एक बंदर एक कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करता है।

एक ऐसी घटना है जिसको देखकर हर कोई हैरान था क्योकि अधिकतर कुत्तों को तो बंदरों के पीछे भोंकते हुए देखा गया है, लेकिन किसी बंदर को कुत्ते के बच्चे को पालते हुए कभी नहीं देखा गया।
वहीं दरअसल एक रीसस मकाक प्रजाति के बंदर ने जब सड़क पर घूमते एक छोटे से कुत्ते के बच्चे को अकेला पाया तो उसे माँ की तरह अपनाकर उसे प्यार से अपने साथ रखा। मानो उस बंदर ने उसे गोद ले लिया हो।

इतना ही नहीं वह बंदर कुछ छोटे कुत्ते के बच्चे की रक्षा के लिए दूसरे आवारा कुत्तों से भी लड़ गया।बंदर को देखकर किसी जानवर ने उस छोटे कुत्ते को परेशान नहीं किया।
दिलचस्प बात यह रही कि जब लोगो ने बंदर को खाना दिया तब उसने पहले कुत्ते के बच्चे को खिलाया और बाद में खुद के लिए बचाया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

आपको बता दे कि सभी ने इस घटना की कई तस्वीरें ली और संजय पांडेय नाम के एक शख़्स ने इन्हें फ़ेसबुक पर भी शेयर किया। जहां आए दिन शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आती रहती है। जिसके बाद इंसानों से ही भरोसा उठ जाता है लेकिन जानवरों में दूसरे प्रजाति के प्रति ऐसा प्यार देख सकारात्मक सोच पैदा करता है।
बंदर की ये तस्वीर देख हर कोई तारीफ कर रहा है वो पप्पी को मां की तरह अपने सीने से लगाये हुए है। जो बहुत ही प्यारा दृश्य है। क्योंकि हर किसी को चाहे वो इंसान हो या जानवर मुसीबत में पड़े की रक्षा करनी चाहिए।