Categories: Random

अगर आप का फोन भी हुआ है चोरी तो घबराइये मत, सरकार लाकर देगी वापस

मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल के बिना कोई भी काम अब  संभव नहीं है। आजकल हम हर काम मोबाइल से घर बैठे ही कर लेते है ऐसे में मोबाइल को सुरक्षा रखना भी हमारा काम है। जब भी हम कही बाहर जाते है तो मोबाइल चोरी होने का डर रहता है और कई बार तो चोरी भी हो जाता है जिसका पता कभी नहीं चल पाता है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

जी हां आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि जब आपका मोबाइल चोरी होता है तो कैसे ब्लॉक करें और साथ जब मोबाइल मिल जाये तो कैसे उसे अनब्लॉक करें।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की तरफ से एक वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) को लॉन्च किया गया था, जो खासतौर पर चोरी होने वाले मोबाइल का पता लगाने के लिए है।

इस वेबसाइट की मदद से चोरी होने वाले स्मार्टफोन को ब्लॉक और अनब्लॉक किया जा सकता है, साथ ही फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

बता दें कि CEIR में देश के हर नागरिक के मोबाइल का मॉडल, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद है। इससे CEIR को चोरी हुए मोबाइल को खोजने में आसानी होती है। बता दे कि अगर किसी का फोन चोरी हो 9गया है तो सबसे पहले स्मार्टफोन खोने की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। आप ऑनलाइन मोड से भी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं, जिससे चोरी होने वाले स्मार्टफोन का FIR नंबर जनरेट होगा।                                                                                                                                        

1. FIR दर्ज कराने के बाद सबसे पहले CEIR की ऑफिशियल वेबसाइट https://ceir.gov.in/Home/index-hindi पर विजिट करें।

2. यहां चोरी हुए मोबाइल के लिए Block/Lost Mobile पर क्लिक करें।

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।

4. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

5. इसके अलावा चोरी हुए स्मार्टफोन के IMEI नंबर, ब्रांड, डिवाइस मॉडल, मोबाइल बिल के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी।

6. अब अपने मोबाइल फोन खोने की जगह, जिला, प्रदेश और पुलिस स्टेशन, और FIR नंबर, फोन खोने की तारीख दर्ज करें।

7. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पता, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

8. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे दर्ज करने के बाद सब्मिट करें।

9. यह प्रोसेस पूरी करने के बाद आपके चोरी हुए मोबाइल की खोज शुरू हो जाएगी।

10. इसके बाद चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस कर पाएंगे।

Pehchan India

Recent Posts

Whatsapp पे भेजे गए मैसेज को किआ जा सकेगा एडिट। जल्द आएगा ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को…

1 year ago

स्त्री यहाँ न आना !! जानिए- देश का कौन सा शहर है महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित?

भारत के कई शहरों में क्राइम के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर बड़े…

1 year ago

अजूबा: चिम्पैंजी ने ऑनलाइन मंगाया पिज्ज़ा, फिर हाथ में पैसे लेकर खड़े जानवर को देख घबरा गया डिलीवरी ब्वॉय

बंदर, चिंपैंजी, गोरिल्ला इन जानवरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. आज भी इन…

1 year ago

चाची को साइकिल पर बैठा चले चाचा जी और फिर हुआ कुछ ऐसा की अगले सेकंड मिले नहर में देखिए वीडियो

बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं.…

1 year ago

सपना चौधरी के 52 गज का दामन पर नाचने लगा ‘रावण’, वायरल हो गया डांस वीडियो

एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में…

1 year ago

अजब प्रेम की गजब कहानी:62 साल के चाचाजी को दिल दे बैठी ये लड़की, हैरान कर देगी आपको ये लव स्टोरी ।

सोशल मीडिया में अभी एक कथित प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें…

1 year ago