27.8 C
Delhi
Friday, April 19, 2024
More

    Latest Posts

    इस भारतीय ऑल राउंडर ने झेले है बचपन में बहुत कष्ट, कहा ढाबे का नौकर समझते थे लोग

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई ऐसे रोचक खुलासे किए हैं, जिससे सुनकर शायद आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स में आने वाले एक टॉक शो ” ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस” में उन्होंने अपने मुश्किल दिनों को याद किया और अपने संघर्ष के दिनों की बहुत सारी रोचक बाते बताई।

    हार्दिक ने कहा था, ‘मुझे अब भी याद है कि जब मैं छोटा था तो ढाबे पर नहीं जाता था। अगर जाता भी था तो मम्मी से ही चिपका रहता था। मैं काला था एकदम और ढाबे पर छोटे बच्चे होते हैं जो बिल्कुल मेरी तरह ही दिखते हैं।

    सच बताऊं कई बार जब मैं हाथ धोने जाता था तो लोग मुझे देखकर बोलने लगते थे कि ये प्लेट ले ले। ये ऑर्डर ले ले।इंटरव्यू के दौरान हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद थे। क्रुणाल ने भी माना कि हार्दिक ने इस वजह से परेशानियां झेली थीं।

    उन्होंने हार्दिक की उन आदतों के बारे में भी बताया था, जिससे उसके फैंस अंजान थे। टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या आज के समय में किसी पर्चे के मोहताज नहीं है और इन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है।

    वैसे हार्दिक का यह किस्सा काफी मजेदार है लेकिन इस किस्से से हर किसी को सीख लेनी चाहिए कि कोई आपको कुछ भी कहे, कुछ भी समझे।लेकिन आपका आत्मविश्वास नहीं टूटना चाहिए, जिस हार्दिक को लोग नौकर समझते थे आज वही हार्दिक दुनियाभर में अपने टैलेंट से जाने जाते हैं। इसलिए हमेसा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़िए और बीती हुई बातों से सीखकर आगे बढ़िए।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.