वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी सेगमेंट पर खास जोर देने लगी है। माना जा रहा है कि आगामी कुछ साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की काफी डिमांड रहने वाली है। वहीं, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आपको बिना खरीदे 15 लाख की कार का मालिक बनने का मौका दे रही है।

दरअसल, टाटा आपको नेक्सॉन ईवी को बिना ईएमआई या डाउनपेमेंट के घर ले जाने का मौका दे रही है। आपको बता दे कि Tata Nexon EV की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जबकि ऑन रोड प्राइस करीब 15,63,997 रुपये है।
वहीं टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। कंपनी की सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत आप टाटा की नेक्सॉन ईवी किराये पर लेकर चला सकते हैं।

वहीं नेक्सॉन को सब्सक्रिप्शन पर लेने के लिए कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 5,000 रुपये की टोकन मनी देनी होती है।
हालांकि क्रेडिट प्रोफाइल क्लियर होने पर टोकन मनी का पैसा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट में जमा हो जाता है। कंपनी 29500 रुपये प्रति माह के शुरुआती किराये पर यह कार मुहैया करा रही है।

कंपनी का कहना है कि यह उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद स्कीम है, जो कुछ वक्त के लिए किसी शहर में रहेंगे और उन्हें कार की जरूरत पड़ेगी, लेकिन वो इतने कम वक्त के लिए गाड़ी खरीदना नहीं चाहते हैं। ऐसे में जो लोग महंगी गाड़ी का लाभ उठाना चाहते है उसे इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता।