चोरी की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी। अक्सर आपने सुना होगा कि चोर महंगे समान की चोरी करता है जैसे सोने चांदी इत्यादि लेकिन आपने कभी चोर को गोबर की चोरी करते सुना है नहीं ना, तो चलिए आज आपको बताते है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में गाय के गोबर का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां कोरिया जिले के एक गांव में दो किसानों के घर से करीब 100 किलो गोबर चोरी हो गया। जब किसान सुबह उठा तो उसे गोबर का ढेर नहीं मिला।

गोबर की चोरी से किसान हैरान था। किसान ने चोरी की रिपोर्ट थाने को दी। हालाँकि, गाय के गोबर की चोरी गाँव में चर्चा का विषय बन गई है। गोबर की चोरी देख किसान हैरान रह गए।
उन्होंने इसकी शिकायत गौत्थान समिति से की साथ ही स्थानीय थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि गोबर चोरी होने की घटना एक तरह की नई समस्या है।

इस समस्या को रोकने के लिए चोरों का पकड़ा जाना आवश्यक है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मनेंद्रगढ विकासखंड के ग्राम रोझी में रहने वाले किसान और गोपालक लल्ला राम और सेमलाल के बाडे में गायों का इकट्ठा किया हुआ गोबर रखा था।
सुबह के वक्त दोनों की पत्नियां फूलमति और रिचबुधिया अपने- अपने बाडे में जब गोबर जमा करने की जगह पर पहुंचीं तो ढेर नदारत थे।

आपको बता दे कि देश में पहली बार गोबर में मिलावट या गोबर की चोरी जैसे मामले सुनने में आ रहे हैं, लेकिन इसके पीछे अब तर्क जुड गया है। राज्य सरकार ने गोवंश के संरक्षण के लिए एक योजना लागू की है, जिसके बाद राज्य में गोबर की कीमत तय हो गई है।