22.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    भारत के इस गांव में मिला है इतना हीरा, लुटने में लगे है गांव वाले

    पहले के लोग अपने शरीर पर कई किलो के हीरे सोने पहनकर घुमा करते थे। राजा या महाराजा हो सभी सोने से लदे रहते थे। ऐसा माना जाता है कि भारत में आज भी टनों से सोना, चांदी, जेवरात, गिन्नियां आदि गड़ा हो सकता है।

    जमीन से सोने और हीरे निकलने की कई खबरे पहले भी आती रही है। इस बार नागालैंड के एक गांव में कथित तौर पर हीरों से भरी पहाड़ी मिलने खबर सामने आई है।

    close up photo diamonds stud earrings
    Photo by say straight on Pexels.com

    यहां हीरे की खबर मिलते ही ग्रामीण फावड़ा लेकर दौड़ पड़े। जमीन खोदने पर उन्हें ये पत्थर मिला। जिससे इसके हीरे होने पर संदेह हो रहा हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हीरों के पहाड़ की खुदाई का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

    भूविज्ञान और खनन विभाग की टीमें मौके पर जाकर जांच करेंगी। विभाग के निदेशक एस मानेन ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जल्दी पेश करने की कोशिश रहेगी। आपको बता दे कि मोन के डेप्युटी कमिश्नर थवसेलनन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सप्ताह भर पहले की है।

    जंगल में काम करते समय कुछ ग्रामीणों को क्रिस्टलनुमा पत्थर मिले, जिसके बाद गांव के अन्य लोगों को बताया गया कि वे हीरे थे। हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों के इस दावे पर संदेह जताया है।

    सांकेतिक तस्वीर

    ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ है उसमें भारी संख्या में ग्रमीणों को एक पहाड़ी पर खुदाई करते हुए दिखाया गया है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.