पति पत्नी का रिश्ता बड़ा ही अटूट होता है। पति पत्नी का रिश्ता सिर्फ विश्वास पर ही टिका होता है, अगर रिश्ते में विश्वास ही न हो तो वो ज्यादा नहीं चल पाता है। आपने कई ऐसे रिश्ते देखे होंगे जिसमें सिर्फ धोखा तो कही प्यार होता है।
जिस रिश्ते में प्यार हो वो रिश्ता कभी नहीं टूटता। अक्सर सुनने में आता है कि पति पत्नी के साथ होते हुए भी बाहर अफेयर चल रहा है और इस गलती का एहसास पति को नहीं होता हैं लेकिन लंदन में एक ऐसे शख्स जिसको अपनी गलती का एहसास हुआ है जिसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से माफी मांगने का अनोखा तरीका ढूंढा है।

जिसे देखने और सुनने के बाद आप भी अचंभित रह जाएंगे। दरअसल लंदन में एक शख्स ने अपने पति को धोखा दिया, पति पहले अपनी पत्नी को दूसरी महिला के साथ धोखा देता है, लेकिन जब पत्नी को पता चलता है कि वह माफी मांगने का एक अलग ही तरीका खोजा।
उसने अपनी बॉडी पर टैटू बनवाकर पत्नी से माफी मांगी। टैटू बनवाने वाले शख्स का नाम जॉस टेलर है। जॉस को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने अपने सीने से लेकर नाभि तक टैटू बनवाया, जिसमें उसने खुद को धोखेबाज और झूठा बताते हुए अपनी कई खामियां गिनवाई हैं।

इस बारे में जॉस टेलर का कहना है कि, उसने यह टैटू सिर्फ पत्नी को मनाने के लिए बनाया। धोखे की वजह से पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। टैटू बनवाते वक्त हुए दर्द को जॉस अपनी सजा मान रहा है।
वहीं टेरेस ने अपनी पत्नी से सॉरी कहा है और जो टैटू बनवाया है उसमें लिखा है, ‘मैं जॉस टेरेस दो जनवरी 2019 को यह टैटू अपनी मर्जी से बनवा रहा हूं।
मैं अपनी पत्नी को वापस अपनी जिंदगी में पाना चाहता हूं और यह इसीलिए मैं यह टैटू बनवा रहा हूं, क्योंकि उसे मेरी वजह से बहुत दर्द और पीड़ा झेलनी पड़ी है. मैं यह उसे हुए दर्द और पीड़ा के बदले कर रहा हूं।’ आपको बता दे कि टैटू को जब से टेरेस ने शेयर किया है तब से अलग-अलग तरह से लोग रिएक्शन दे रहे हैं।
कोई टेरेस की पत्नी को उससे तलाक लेने को बोल रहा है तो कोई उसे माफ करने को कह रहा है।
वहीं कुछ लोगों ने इस टैटू में हुई ग्रामर की गलतियों और गलत स्पेलिंग को भी पकड़ा है।