कई लोगों को दुनिया घूमने का बड़ा चाव होता है। तभी तो वो चाहते है कि दुनिया का कोई भी कोने न छुटे। जी हां ऐसी ही एक महिला डॉ. खावला अल रोमाथी ने विश्व के सातों खंड के 208 देशों की रिकॉर्ड समय में यात्रा पूर्ण कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।
यूएई की रहने वाली रोमाथी ने इस यात्रा को मात्र 3 दिन 14 घंटे 46 मिनट और 48 सेकंड में पूर्ण कर लिया था। इस खबर पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस महिला ने सच में ऐसा कर दिखाया है।

वहीं खावला ने बताया कि UAE लगभग 200 विभिन्न देशों का घर है, मुझे उनके देशों का दौरा करना था। उनकी संस्कृतियों और परंपराओं के बारे में जानना था। खावला के लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था और उसने इसे कई बार छोड़ने के बारे में सोचा।

खावला ने कहा कि यह काफी कठिन यात्रा थी, इसको पूरा करने में विशेष रूप से हवाई अड्डों के साथ-साथ निरंतर विमान की सवारी करने के लिए बहुत धैर्य की जरूरत थी। मैं इसके प्रति ईमानदार रही और यह भी सच है कि मैं घर वापस आना चाहती थी।

लेकिन इसके साथ ही मैं अंतिम लक्ष्य की प्रतीक्षा कर रहा थी। ये करने के लिए मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे प्रेरित किया, हौसला बढ़ाया। इसी साल के शुरुआत में उन्होंने महज 3 दिन में 7 महाद्वीपों के 208 देशों की यात्रा कर डाली।

इस यात्रा में उन्हें कुल 3 दिन, 14 घंटे, 46 मिनट, 48 सेकेंड का वक्त लगा। बता दें कि डॉ. रोमाथी ने 10 फरवरी 2020 के दिन अपनी यात्रा यूएई से शुरू की थी।

उसके बाद वह 13 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर पहुंच जहां उनकी यात्रा समाप्त हो गई।