आए दिन हाथी का वीडियो सोशल मीडिया में आते रहता है। अब एक हाथी के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी हां लोग इस वीडियो को देख खूब मजे ले रहे है।
हालांकि, ताजा मामला कुछ ऐसा है कि जिसे जानने के बाद आप इस नन्हे हाथी के फैन हो जाएंगे। मामला थाईलैंड के चिआंग माई शहर का बताया जा रहा है, जहां रात के अंधेरे में यह नन्हा हाथी गन्ने खेत में दावत उड़ा रहा था।

तभी उस पर रोशनी पड़ी तो उसने बड़ी मासूमियत खुद को बिजली के पतले खंभे के पीछे छुपा लिया और बिलकुल स्थिर हो गया। उसे ऐसा लगा कि उसे कोई देख ही नहीं रहा है।
इस फोटो में दिख रहा है कि एक हाथी का बच्चा गन्ने के खेत के बाहर खड़े होकर गन्ना खा रहा था। तभी उसने ऐसी हरकत की सब वीडियो देख हंसने लगे।

आपको बता दे कि तभी वहां मौजूद किसी को हाथी का बच्चा दिखाई दिया। इसके बाद वह व्यक्ति कैमरा लेकर मौके पर गया और हाथी के बच्चे का वीडियो बनाने लगा। इस बीच हाथी के बच्चे को लगा कि कहीं कोई उसे देख ना ले।
इसलिए वह बचने के लिए वहां मौजूद एक खंबे के पीछे छिप गया। बता दें कि हाथियों को गन्ना बहुत प्रिय है। हाथियों का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आ ही जाता है।
दरअसल इस वीडियो हाथ के बच्चे का क्यूटनेस देखने लायक है। बच्चे की शरारती को देख लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। हालांकि हाथी का बच्चा गन्ने खाने के लिए खूब चालाकी दिखा रहा है।