पूरे देश में दीवाली बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। हर जगह दीवाली के त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह रहा। हालांकि इस बार महामारी के कारण लोगों ने सीमित में दीवाली के पर्व को मनाया। वहीं दीवाली का जश्न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखा गया।
जी हां एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देख आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि दीवाली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि न्यूजीलैंड के ये पुलिस अधिकारी बॉलीवुड के हिट गानों पर जमकर डांस कर रहे हैं।

ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी डांस करके लोगों का मनोरंजन कर रहे है। आप सभी को पता है कि पुलिसकर्मी का काम लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को पकड़ने का होता है। अब ऐसे में पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आना बड़ा ही दिलचस्प है।
हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है। जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड के वेलिंगटन परिषद में दिवाली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया।

इस खास मौके पर वहां पुलिस कर्मियों ने बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस किया। हिंदी गानों पर विदेशी पुलिसवालों को थिरकता देख लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही कर रहे हैं।
आपको बता दे कि पुलिसकर्मी बॉलीवुड गीत “काला चश्मा” और “लाडकी ब्यूटी फूल” पर उत्साह से नृत्य किया। इसे देख सोशल मीडिया में लोग झूम रहे है।
See Video:-
गौरतलब है कि इस वीडियो में न्यूजीलैंड के कुछ पुलिस ऑफिसर्स नजर आ रहे हैं जो कि हिंदी फिल्मों के गानों पर नाचते दिख रहे हैं।